हाथरस 09 जुलाई । समाज कल्याण एवं शांति संगठन, ब्रांच हाथरस द्वारा मंगलवार को “संकल्प सेवा दिवस” के रूप में एक भव्य वृक्षारोपण एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन “अपना घर आश्रम” में संगठन के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर SWAPO (सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण संगठन) द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अनेक पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली को बढ़ावा देना और समाज में सेवा भावना का विस्तार करना रहा। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मंत्री राकेश गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा – “स्वापो जनहित और मानवता की सेवा में प्रेरणादायक कार्य कर रहा है। वृक्षारोपण समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार है।”
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (सदर) राज बहादुर ने भी पौधारोपण किया और स्वापो के कार्यों की सराहना की। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात आश्रम में निवास कर रहे प्रभुजनों को ससम्मान प्रसादी (भोजन) वितरित किया गया। इसी भावना को सूरत इकाई ने भी आगे बढ़ाया, जहां संगठन के सूरत अध्यक्ष सुभाष गर्ग (साड़ी वाले) ने भोजन वितरण कर सेवा संकल्प दिवस मनाया।
इस दौरान अपना घर आश्रम की ओर से संस्थापक मदन मोहन वार्ष्णेय, अध्यक्ष दिलीप पोद्दार (एडवोकेट), वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मीपति सेक्सरिया, राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेविका मनोरमा अग्रवाल,
भारत विकास परिषद की ओर वरिष्ठ पदाधिकारी एकता अग्रवाल एवं देवा वार्ष्णेय, स्वापो के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, कोषाध्यक्ष विष्णु मोहन वार्ष्णेय, संरक्षक श्री कृष्ण अरोड़ा (काके बाबू), केशव लाल अरोड़ा, नितिन वार्ष्णेयआदि मौजूद रहे ।