हाथरस 09 जुलाई । उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, अलीगढ़ रोड, हाथरस पर आज ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) और यूपी बैंक एम्प्लॉइज यूनियन (UPBEU) के संयुक्त तत्वावधान में पूर्ण हड़ताल का आयोजन किया गया। यह हड़ताल प्रातः 10:00 बजे से आरंभ हुई, जिसमें राष्ट्रीयकृत और ग्रामीण बैंकों के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।
हड़ताल के दौरान धरना स्थल पर कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में बैंकों के निजीकरण का विरोध, कॉरपोरेट्स द्वारा लिए गए खराब ऋणों की वसूली, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, बैंकों में पर्याप्त भर्ती, खातों से अनावश्यक शुल्क कटौती पर रोक और बीमा क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता प्रमुख रही।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय मंत्री यतेश गर्ग ने कहा कि “सरकार लगातार कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही है। यदि यही रवैया जारी रहा, तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।” जी. के. शर्मा ने चेतावनी दी कि आज की हड़ताल केवल शुरुआत है — आगे और व्यापक आंदोलन की तैयारी होगी। ग्रामीण बैंक अधिकारी एसोसिएशन, हाथरस इकाई के अध्यक्ष संजय विश्नावत ने संगठन की एकता पर जोर देते हुए कहा कि हर संघर्ष में सभी साथी एकजुट रहें। यूनियन महामंत्री निशांत वार्ष्णेय ने प्रदर्शन में भारी संख्या में उपस्थिति के लिए सभी कर्मचारियों का आभार जताया।
इस हड़ताल में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी जैसे भानु प्रताप अग्रवाल, शिव देव श्रोती, सी. बी. सिंह, अनिल शर्मा, राजीव आर्य, नीलम, पल्लवी, शिवानी, प्रियांशु जैन, नरेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहीं। ग्राहकों को नकदी निकासी, पासबुक प्रिंटिंग और चेक क्लीयरेंस जैसी सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ा। यूनियनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो यह आंदोलन और भी तीव्र रूप ले सकता है।