हाथरस 09 जुलाई । थाना मुरसान पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से 26 क्वार्टर देशी शराब मिली है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कुलदीप पुत्र मूलचंद है, जो गांव किला, थाना मुरसान का रहने वाला है। कुलदीप के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शराब तस्करी, मारपीट और धमकी देने जैसे मामले शामिल हैं। इस मामले में थाना मुरसान में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष ममता सिंह और उनकी टीम ने अंजाम दिया।