सिकंदराराऊ 08 जुलाई । आज दोपहर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी जीटी रोड स्थित नगर पालिका कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए। वे पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित थे और उन्होंने पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पिछले तीन माह से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है। वे कई बार नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से वेतन संबंधी शिकायत लेकर गए, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। संजय कुमार ने चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन नहीं दिया गया, तो सफाई कर्मचारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।