हाथरस 08 जुलाई । दाऊजी महाराज मंदिर स्थित ऐतिहासिक किला खाई क्षेत्र, जो कि पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है और जहां उच्च न्यायालय द्वारा अवैध निर्माण घोषित करते हुए हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं, अब फिर विवादों में है। सोमवार को इस क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे निर्माणों पर बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन दिए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नयागंज चौराहे पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब बिजली विभाग आमजन से कनेक्शन देने से पूर्व सभी जरूरी दस्तावेज – जैसे मकान मालिकाना हक या किराएदारी संबंधी कागजात आदि की जांच करता है, तब इस विवादित और न्यायालय द्वारा अवैध घोषित क्षेत्र में आंख मूंदकर कनेक्शन देना पूर्णत: नियम विरुद्ध है।
बजरंग दल ने दी चेतावनी
बजरंग दल और विहिप पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल प्रभाव से यह कार्य नहीं रोका गया, तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कोतवाली हाथरस के थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया है और उच्च अधिकारियों को इस विषय की जानकारी दे दी गई है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त करते हुए जाम खोल दिया।
प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, कैलाश कूलवाला, बजरंग दल के विभाग सह-संयोजक हर्षित गोड़, विहिप नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, नगर उपाध्यक्ष राहुल सिंह, नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, नगर सेवा प्रमुख दीपक अग्रवाल, नगर समरसता प्रमुख सुरेश अग्रवाल, नगर सह मंत्री विजय गुप्ता, बजरंग दल नगर संयोजक किशन भारती, सह संयोजक लक्ष्मण, तरुण, कृष्णा एवं नगर गौ रक्षा प्रमुख नवीन सहित अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।