सिकंदराराऊ (हसायन) 08 जुलाई । विकासखंड हसायन की ग्राम पंचायत इटरनी के राजस्व ग्राम बदनपुर में मंगलवार को चकबंदी कार्य योजना के तहत प्रस्तावित चकों को लेकर चकदारों से राय-मशविरा कर रूखबंदी की गई। यह बैठक प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिसमें किसानों की उपस्थिति में चक निर्धारण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक चकबंदी अधिकारी (एसीओ) मनोज कुमार ने कहा कि चकबंदी की प्रक्रिया को पारदर्शी और किसानों की सहमति से पूरा किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित चकों के नक्शे और लेआउट पर चकदारों से चर्चा की और सुझाव भी लिए। रायशुमारी के बाद चक निर्माण की प्रक्रिया को अमल में लाया गया। बैठक में चकबंदी करता जगदीश कुमार, चकबंदी लेखपाल किशोर कुमार, ग्राम प्रधान मूलचंद सहित दर्जनों ग्रामीण व किसान मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गांव बदनपुर में चकबंदी कार्य तेज़ी से प्रगति पर है, जिससे भविष्य में किसानों को खेतों की स्थिति व पहुंच में सुविधा मिलेगी।