सिकंदराराऊ (हसायन) 08 जुलाई । विकासखंड कार्यालय हसायन में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्रपाल सिंह उर्फ पीलू भैया द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखते हुए समाधान की मांग की। जनता दरबार में पहुंचे ग्राम पंचायत बरवाना के माजरा नगला मोती के पिछड़ा वर्ग के ग्रामीणों ने बारातघर निर्माण को लेकर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि पिछड़े वर्ग की बस्ती में स्थित ग्राम समाज की भूमि पर अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए बारातघर का निर्माण कराया जा रहा है, जो उचित नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि नगला मोती में कुशवाहा समाज के लोग रहते हैं और वर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा जानबूझकर जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर यह कार्य कराया जा रहा है। बारातघर निर्माण को रोकवाने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली आदि वाहनों से ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्रपाल सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया और कहा कि कोई भी कार्य बिना नियमानुसार प्रक्रिया के आगे नहीं बढ़ेगा।