हाथरस 08 जुलाई । नगर पालिका परिषद हाथरस की सीमा में शामिल किए गए 30 गांवों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जल निगम शहरी द्वारा 79.46 करोड़ रुपये की लागत से एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। इस परियोजना के तहत इन गांवों में पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। करीब चार वर्ष पहले नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार करते हुए इन गांवों को नगर क्षेत्र में शामिल किया गया था। लेकिन तब से अब तक इन गांवों को नगर जैसी मूलभूत सुविधाएं—जैसे पेयजल, सड़क, और सफाई—पूरी तरह से नहीं मिल सकी थीं। अब “हर घर नल योजना” के अंतर्गत इन गांवों में पाइपलाइन बिछाकर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
25 नलकूप और 10 जलाशय बनेंगे
परियोजना के तहत 25 नलकूप और 10 जलाशयों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इनमें से 6 अवर जलाशय और 4 भूमिगत जलाशय होंगे। इनकी कुल क्षमता 5950 क्यूबिक मीटर निर्धारित की गई है, जिससे प्रतिदिन हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा।
शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
जल निगम शहरी के एक्सईएन सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि परियोजना की डीपीआर तैयार कर ली गई है, और इसे शीघ्र ही बजट स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन गांवों के लोग लंबे समय से जल संकट, गंदे पानी और हैंडपंपों पर निर्भरता जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे। इस परियोजना से न केवल पेयजल संकट दूर होगा, बल्कि लोगों को स्वच्छ और नियमित जल आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी।