लखनऊ 08 जुलाई । हज 2026 यात्रा पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन अब 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2026 की प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा कर दी है। अब आवेदक अपने मोबाइल फोन से हज सुविधा एप या hajcommittee.gov.in वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रा के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास मान्य अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट है। आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के लोग ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। आवेदकों को हज गाइडलाइन को अच्छे से पढ़ने की सलाह दी गई है, जो हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ई-सुविधा केंद्र भी शुरू
राजधानी लखनऊ स्थित सरोजनीनगर हज हाउस में राज्य हज कमेटी का ई-सुविधा केंद्र चालू कर दिया गया है, जहाँ आवेदकों को फॉर्म भरने में सहायता दी जाएगी। इसके अलावा जिलों में बने हज सुविधा केंद्र, साइबर कैफे और एंड्रॉयड व आईफोन मोबाइल से भी आवेदन किया जा सकता है।
संपर्क नंबर
फॉर्म भरने में सहायता के लिए हज कमेटी द्वारा तैनात कर्मचारियों से निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
📞 7905953578, 7310103534