हाथरस 08 जुलाई । उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश भर में लागू हो रहे विद्यालयों के पेयरिंग (मर्जर) सिस्टम का विरोध किया है। इसी क्रम में संगठन की जनपद इकाई द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मर्जर प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालयों के मर्जर से 6 से 14 वर्ष के बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि उन्हें अन्य गांवों या दूरस्थ विद्यालयों में जाना पड़ेगा, जिससे उनकी शिक्षा बाधित होगी। साथ ही, मर्जर के चलते जिन विद्यालयों को बंद किया जाएगा, वहां कार्यरत प्रधानाध्यापक पद और रसोइयों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी, जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।
ज्ञापन में शिक्षकों ने यह मांगें भी उठाईं –
- वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देना।
- प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति की व्यवस्था सुनिश्चित करना।
- गर्मी और उमस को देखते हुए विद्यालय का समय सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक करने की मांग।
- शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त किया जाना।
इस मौके पर जिला मंत्री विजय वीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, यतेन्द्र पाठक, योगेन्द्र शर्मा, कन्हैयालाल, अरुण शर्मा, संतोष शर्मा, उमेश, संजय सारस्वत, नरेश मीना, मुकेश जी, कुलदीप चौधरी, शशि कुलश्रेष्ठ, अमित पचौरी, पुनीत चौधरी, शार्लिनी शर्मा, गीता चौधरी, अश्विनी दीक्षित, माधव, नीतेश वार्ष्णेय, भगवानदास यादव, जितेन्द्र कौशल, नीरज सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।