हाथरस 08 जुलाई । जिले में बुधवार को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण महाअभियान को प्रभावी और सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पौधों का उठान (distribution) शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप किया जाए और पूर्व में चिन्हित स्थलों पर समयबद्ध ढंग से पौधारोपण सुनिश्चित कराया जाए।
डीएम ने दिए निर्देश
- प्रत्येक पौधे की देखरेख हेतु उत्तरदायी व्यक्ति या संस्था नामित की जाए, जिससे पौधे सुरक्षित ढंग से वृक्ष बन सकें।
- विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में छात्रों के नाम से पौधारोपण कराया जाए और पाठ्यक्रम समाप्ति (पास आउट) तक उसकी देखरेख की जिम्मेदारी तय की जाए।
- प्रगति रिपोर्ट प्रति घंटे प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम को भेजी जाए।
- पौधारोपण से पूर्व, दौरान एवं बाद की फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से संग्रहित कर पोर्टल पर अपलोड की जाएं।
- सभी डाटा फीडिंग और पोर्टल कार्य शाम 04:00 बजे तक पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता न रहे, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के रूप में निभाया जाए। उन्होंने कहा, “हम जो आज लगाएं, वो कल की ऑक्सीजन बने। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।