हाथरस 07 जुलाई । श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड हाथरस की एक बैठक फौजी भवन नवल नगर हाथरस मे पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों तथा सक्रिय सदस्यों की संरक्षक मंडल के डॉ एससीशर्माकीअध्यक्षता में हुई। बैठक का शुभारंभ दीपक रफी द्वारा मां सरस्वती की वंदना करने तथा सामूहिक रूप से डॉक्टर जितेंद्र शर्मा डॉ एस सी शर्मा उमेश चंद शर्मा बृजेश वशिष्ठ जयशंकर तिवारी शौर्य शर्मा ने सामूहिक रूप मां सरस्वती छवि चित्र पर मालियापण किया तथा सभी उपस्थित भक्त जनों ने पुष्प अर्पित किए । बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया सर्वप्रथम गत वर्ष की बैठक की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई गई ,जिसकी सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। कोषाध्यक्ष पं वागीश कुमार शर्मा द्वारा गत वर्ष के लेखा-जोखा को पढ़ कर सुनाया तथा आय -व्यय का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई इसके उपरांत संगठन मंत्री तथा प्रचार मंत्री का चयन किया गया जिसमें पं सत्येंद्र स्वरुप शर्मा संगठन मंत्री सर्वसम्मति से बनाया गया तथा प्रचार मंत्री पंडित बृजेश मिश्रा जी को तथा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से पं राजू कुमार शर्मा को मीडिया प्रभारी सर्वसम्मति से चयनित किया गया ।
बैठक में श्री वेद भगवान की भव्य शोभा यात्रा पर विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया इस बार शोभा यात्रा को भव्य रूप दिया जाएग । श्री वेद भगवान की शोभायात्रा भाद्रपद शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी बुधवार शुभ संवत 2082 तदानुसार 27 अगस्त 2025 को कमला बाजार स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न बाजारों से भ्रमण करती हुई किला स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर श्री वेद भगवान शिविर मैं कलश स्थापना तथा चारों वेदों को विध- विधान के साथ स्थापित किया जाएगा। इसके उपरांत श्री दाऊजी महाराज के लख्खी मेला का शुभारंभ होता है ऐसी पुरानी परंपरा है। बैठक में श्री वेद भगवान जयकरो धर्म की जय हो धर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो गौ माता की जय दाऊजी महाराज की जय पार्वती पतिये हर हर महादेव के उद्घोषों से बैठक का परिषद गूंजायमाम मान हो गया बैठक में पं ऋषि कुमार कौशिक , पं उमेश चंद्र शर्मा, जयप्रकाश तिवारी, पं गणेश वशिष्ठ ,पंडित शौर्य शर्मा तंबाकू वाले ,पं बागीश कुमार शर्मा, डॉ कपिल शर्मा, भंवर सिंह पौरुष ,रूपराम शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा ,बृजेश वशिष्ठ कवि दीपक रफी ,राजू शर्मा राजेश शर्मा ,प्रभु दयाल दीक्षित मदन मुरारी दीक्षित ,सुग्रीव सिंह राणा, राधा माधव शर्मा, पं देव स्वरूप शर्मा ,आदित्य शर्मा आदि न बैठक में अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्ष महोदय के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक संपन्न हुई