हाथरस 07 जुलाई । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक महोदय के आदेश दिनांक 02 जुलाई 2025 के क्रम में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पूर्व-दशम (कक्षा 9-10), दशमोत्तर (कक्षा 11 से स्नातकोत्तर/डिप्लोमा) और उच्च शिक्षा (टॉप क्लास) छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों को पी-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी दी जाएगी, जो ग्रुप ‘क’ और ‘ख’ की भर्ती परीक्षाओं एवं तकनीकी/व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगी।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है। इच्छुक एवं पात्र दिव्यांग छात्र नेशनल ई-स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति योजना की पात्रता, आय सीमा, एवं अन्य दिशा-निर्देश दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट hwd.up.nic.in के “Scholarship (New Scholarship)” अनुभाग में उपलब्ध हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- पी-मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) हेतु ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सहित अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2025
- पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति हेतु अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर 2025
छात्रों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर उसकी हार्ड कॉपी दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में नियत तिथि तक जमा करें, ताकि पात्र आवेदनों को समय से शासन को प्रेषित किया जा सके।