Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 06 जुलाई । उत्तर प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) और प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कुल 9017 पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को फाइनल (लॉक) कर दिया है।

सात साल से थी एलटी ग्रेड भर्ती की प्रतीक्षा

अभ्यर्थी एलटी ग्रेड भर्ती का सात साल और प्रवक्ता भर्ती का पांच साल से इंतजार कर रहे थे। अब सभी विषयों में आरक्षण समेत सभी जरूरी सूचनाएं आयोग को सौंप दी गई हैं। जल्द ही UPPSC द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी किए जाने की संभावना है।

भर्ती से जुड़े प्रमुख तथ्य

  • कुल पद: 9017
  • एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: 15 विषयों में
  • प्रवक्ता भर्ती: पुरुष वर्ग में 19, महिला वर्ग में 1 विषय
  • पहले भेजे गए अधियाचन: 8905 पद
  • तीन माह में बढ़े पद: 112

आयोग को अब नहीं कोई आपत्ति

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर निदेशक एके द्विवेदी के अनुसार, “आयोग द्वारा मांगी गई विषयवार आरक्षण व अन्य सभी जानकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है। अब अधियाचन को लॉक कर दिया गया है।”

बेरोजगारों के लिए उम्मीद की किरण

अब जबकि अधियाचन को अंतिम रूप दे दिया गया है, आयोग पर नई भर्ती का विज्ञापन जारी करने का दबाव और बढ़ गया है। आयोग यदि दस्तावेजों में कोई तकनीकी त्रुटि नहीं पाता है, तो आगामी दिनों में नौकरी के नए अवसरों का द्वार खुल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page