नई दिल्ली 06 जुलाई । रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 8 जुलाई 2025 से रेलवे रिजर्वेशन चार्ट अब ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले ही तैयार किया जाएगा। यह नई व्यवस्था पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ, इज्जतनगर व वाराणसी मंडल में लागू की जा रही है। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब से ट्रेनों की चार्टिंग मैनुअल प्रणाली से की जाएगी। तीनों मंडलों के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधकों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं।
गोरखधाम एक्सप्रेस का उदाहरण
अब तक गोरखधाम एक्सप्रेस का चार्ट दोपहर 12:20 बजे बनता था, लेकिन 8 जुलाई से यह सुबह 8:20 बजे बन जाया करेगा। इसके साथ ही इमरजेंसी कोटा की एंट्री ट्रेन चलने से एक दिन पहले रात 9 बजे तक पूरी करनी होगी।
चार्टिंग का नया नियम ऐसे होगा लागू
सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट पिछली रात 9 बजे बनेगा। दोपहर 2 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट ट्रेन से 8 घंटे पहले तैयार होगा।
यात्रियों को होगा लाभ
इस नए सिस्टम से वेटिंग लिस्ट में चल रहे यात्रियों को टिकट की स्थिति पहले ही पता चल जाएगी, जिससे वे विकल्प तलाश सकेंगे। साथ ही, दूर-दराज़ से यात्रा कर लखनऊ जैसे स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिलेगी। रेलवे के वाणिज्य विभाग ने संभावित असुविधाओं को देखते हुए सम्भावित चुनौतियों पर मंथन करने के लिए एक बैठक भी आयोजित की थी।