लखनऊ 06 जुलाई । उत्तर प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो रही हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 47 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर, कौशांबी, चित्रकूट और बांदा समेत आसपास के इलाके प्रभावित हो सकते हैं।
इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना
प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर सहित कुल 47 जिलों में वज्रपात का खतरा बना हुआ है।
पूर्वी यूपी में सुस्त रहेगा मानसून
पूर्वांचल में फिलहाल मानसूनी बारिश की गति धीमी रहेगी। केवल छिटपुट बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही के आसार हैं। अच्छी बारिश की उम्मीद अभी नहीं है।
मौसम वैज्ञानिक का विश्लेषण
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण इस समय केवल उड़ीसा और मध्यप्रदेश तक सीमित है। यही वजह है कि पश्चिमी यूपी में मानसूनी नमी बढ़ी है और पूर्वी यूपी में घट गई है।