सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 06 जुलाई । क़स्बा पुरदिलनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् एवं प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री मथुरा प्रसाद गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला मंत्री मथुरा प्रसाद गौतम ने कहा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी माँ भारती के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने ‘एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान’ के सिद्धांत के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनके संकल्प को साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म बंगाल में हुआ और उन्होंने भारत की एकता के लिए पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और असम को भारत में बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे और भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हरीश गोयल, मंजुलता कुशवाहा, रोबिन पाथोर, हरप्रसाद बघेल, सुरेश चौहान, मुन्नालाल बघेल, चेतन कुमार, गोलू चौहान, सौरभ यादव, शशिकांत भारद्वाज, रामखिलाड़ी, दुर्गेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम राष्ट्रसेवा के संकल्प और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।