हाथरस 05 जुलाई । अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की कानपुर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी कॉलेज संचालक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जिले के चंदपा थाना क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र बाबूराम, निवासी गांव अर्जुनपुर खास, थाना चंदपा के रूप में हुई है। पवन कुमार बाबा जाहरपीर मदरसा और शिव चरण इंटर कॉलेज का संचालक है। वह 2011-13 के बीच हुए 25 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल था। जांच एजेंसी के अनुसार, इस घोटाले में तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बी.पी. सिंह, जिले के 62 स्कूलों व मदरसों के 81 लोगों ने मिलकर छात्रवृत्ति की राशि में फर्जीवाड़ा किया। फर्जी छात्रों के नाम पर सरकार से धन उठाया गया और गबन कर लिया गया। पवन कुमार पर आरोप है कि उसने अपने दोनों शिक्षण संस्थानों के माध्यम से फर्जी छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति राशि निकाली और घोटाले को अंजाम दिया। मामले में प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और जिलाधिकारी के आदेश पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। ईओडब्ल्यू टीम में निरीक्षक कमलेश कुमार पाल, विजय मिश्रा, उप निरीक्षक शिवा कटियार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पवन कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य कॉलेज संचालक भूमिगत हो गए हैं। ईओडब्ल्यू अब इस प्रकरण से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।