सासनी 05 जुलाई । विश्व हिंदू परिषद प्रखंड सासनी के तत्वावधान में गांव बिर्रा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के सहयोग से स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान (1 जुलाई से 31 जुलाई 2025) के अंतर्गत आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. सचिन प्रताप, डॉ. अलका सेंगर, डॉ. सुमित, डॉ. हिमांशु त्रिवेदी, रेनू (ANM), मनीषा (CHO), आकाश कौशिक एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रदीप रावत की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित कीं।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड सासनी के अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा ने ग्रामवासियों से स्वच्छता बनाए रखने और संचारी रोगों से सतर्क रहने की अपील की। संगठन के मंत्री श्री जगदीश प्रसाद शर्मा ने अधिक से अधिक गांवों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाने की आवश्यकता जताई। शिविर में जिला सेवा प्रमुख विद्या भूषण गर्ग, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अमित भार्गव, हेमंत कौशल, भारतीय किसान संघ के कृष्णकांत शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समुचित संचालन और व्यवस्था ग्राम प्रधान महावीर प्रसाद द्वारा की गई, जिन्होंने चिकित्सकों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत तिलोठी में भी एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दलबीर सिंह के दिशा-निर्देशन में डॉ. नीतू सिंह, डॉ. पावर्स कुशवाहा, श्रीमती मनीषा सिंह, श्री अमित कुमार व अन्य टीम सदस्यों ने नागरिकों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया। डॉ. दलबीर सिंह ने बताया कि बीमारियों से बचाव के लिए लोग फुल आस्तीन के कपड़े पहनें, साफ पानी पीएं, आसपास पानी जमा न होने दें और गंदगी न फैलने दें। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें। गांव बिर्रा व तिलोठी के ग्राम प्रधानों का शिविर आयोजन में पूर्ण सहयोग रहा। यह स्वास्थ्य शिविर जनजागरूकता एवं प्राथमिक चिकित्सा सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।