Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 05 जुलाई । तहसील समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने विकास खण्ड सि०राऊ के विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय कार्यों की हकीकत जानी। सबसे पहले उन्होंने ग्राम पंचायत इकबालपुर में संचालित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य रेशमपाल सिंह ने जानकारी दी कि विद्यालय में कुल 6 स्टाफ कार्यरत है — 1 प्रधानाचार्य, 4 सहायक अध्यापक और 1 शिक्षामित्र। विद्यालय में कुल 151 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें 79 बालिकाएं और 72 बालक शामिल हैं। विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के समय 97 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाई गईं। मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत 3 रसोइया नियुक्त हैं और भोजन मूल विद्यालय में तैयार होता है। एमडीएम मेन्यू के अनुसार चावल एवं सोयाबीन युक्त सब्जी बच्चों को परोसी जा रही थी। मूल विद्यालय का निर्माण वर्ष 1995 में हुआ था, जिसे जून 2023 में ध्वस्त कर दिया गया। वर्तमान में कक्षा 1, 3, और 4 का संचालन पंचायत भवन में किया जा रहा है।

डीएम ने निर्देश दिए कि छात्रों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान को निर्देशित किया गया कि पंचायत सचिवालय का बेहतर संचालन करें और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें।

जल जीवन मिशन कार्यों का निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत नारई में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों — पाइप लाइन बिछाने, ओवरहेड टैंक, ट्यूबवेल स्थापना, और बाउंड्री वॉल निर्माण — का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि इस योजना में 2 गांवों को लाभांवित किया जा रहा है, जहाँ 701 घरों में जल संयोजन प्रस्तावित हैं।

वितरण प्रणाली की कुल लंबाई 7.41 किमी है, जिसमें से 4.23 किमी कार्य पूर्ण हो चुका है। ट्यूबवेल और बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष कार्य को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए और जहाँ पानी आपूर्ति की संभावनाएं बन गई हैं, वहाँ तत्काल जलापूर्ति शुरू कराई जाए। साथ ही, योजना के अंतर्गत जिन सड़कों की खुदाई हुई है, उनकी मरम्मत भी कराई जाए।

वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण

ग्राम पंचायत इकबालपुर में मनरेगा के तहत चारागाह भूमि पर कराए जा रहे वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान 19 मनरेगा श्रमिक कार्यस्थल पर उपस्थित मिले। डीएम ने निर्देश दिए कि अधिकाधिक फलदार पौधे रोपे जाएं और उनका उचित संरक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पौधे सूखने न पाएं।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सि०राऊ, तहसीलदार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एपीओ मनरेगा, ग्राम प्रधान, जल निगम के सहायक अभियंता सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page