Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 03 जुलाई। आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जनपद में कांवड़ियों के आगमन मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले कांवड़ कैम्प स्थलों और प्रमुख मार्गों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण मार्ग एवं स्थल
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हतीसा बाईपास से अलीगढ़ सीमा तक तथा हाथरस बाईपास से कुरसंडा मोड़ सादाबाद (आगरा-अलीगढ़ मार्ग) तक प्रस्तावित कांवड़ कैम्पों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त इगलास अड्डा बाईपास, रुहेरी, ग्राम पंचायत बरसै, समामई, सासनी, राधिका ढाबा, बस स्टैंड, नगला भुस, केवलगढ़ी, बीपीसीएल पेट्रोल पंप, एमडी हॉस्पिटल, सुमित्रा गार्डन ब्लॉक सादाबाद जैसे स्थलों पर भी व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया गया।

प्रमुख निर्देश और तैयारियाँ
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर फ्लैक्स बोर्ड व साइनेज लगाए जाएं जिन पर एनएचएआई हेल्पलाइन 1033 एवं एम्बुलेंस सेवा 108 के नंबर स्पष्ट रूप से अंकित हों, ताकि किसी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता मिल सके।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ियों के लिए अलग लेन तैयार की जाए, जिसके लिए बैरीकेटिंग एवं सैंड बैग लगाए जाएं। रात्रि के समय कांवड़ियों के आवागमन को सुरक्षित बनाने हेतु सड़क पर रिफ्लेक्टर, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा आवश्यक साइनेज लगाने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से सड़कों पर लगाए जाने वाले सैंड बैग की ऊँचाई इतनी रखने के निर्देश दिए कि वे दूर से दिखाई दें और बारिश में खराब न हों। विद्युत पोलों पर सुरक्षा की दृष्टि से पॉलिथीन चढ़ाने तथा जलभराव की निकासी और फुटपाथ की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए गए। बस स्टैंड क्षेत्र में गड्ढों को राबिस से भरवाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए गए।

कांवड़ शिविरों में मूलभूत सुविधाएं हों सुनिश्चित
डीएम ने सभी शिविरों में बिजली, पानी, स्वल्पाहार व चिकित्सा की व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक संचालन एवं यात्रा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखने को भी कहा।

एसपी ने सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जिले भर के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों एवं यात्रा मार्गों पर भ्रमणशील रहते हुए निगरानी बनाए रखें ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, सासनी, सादाबाद, संबंधित सीओ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण व विद्युत, अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका व नगर पंचायत), खंड विकास अधिकारी, एनएचएआई प्रभारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page