हाथरस 03 जुलाई । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी बंटी, जो अलीगढ़ रोड स्थित भैरों मंदिर के पास गैस बैल्डिंग का कार्य करता है, गुरुवार दोपहर एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। काम के दौरान गैस बैल्डिंग मशीन के कार्बुरेटर का टैंक अचानक तेज धमाके के साथ फट गया।
टैंक फटने से वह काफी ऊंचाई तक हवा में चला गया, लेकिन सौभाग्य से नीचे गिरते समय वह किसी व्यक्ति के ऊपर नहीं गिरा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। यदि यह टैंक किसी के ऊपर गिरता, तो गंभीर चोटें आ सकती थीं या जानमाल का नुकसान भी हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के हादसे अक्सर लापरवाही या पुराने उपकरणों के कारण होते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे कार्यस्थलों की नियमित जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।