हाथरस 03 जुलाई । कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नगला टीका में उस समय हड़कंप मच गया जब करीब 15 दिन बाद दिल्ली से लौटे एक परिवार को घर का ताला टूटा मिला और अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला नगला टीका निवासी राजकुमार पुत्र भीकम्बर सिंह अपनी पत्नी और मां के साथ नौकरी की तलाश में दिल्ली गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे जब वे वापस लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी व अन्य जगहों से कीमती सामान गायब था। राजकुमार ने बताया कि चोर घर से सोने-चांदी के आभूषण, इनवर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर, गेहूं का बोरा और अन्य घरेलू सामान चोरी करके ले गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना कर मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की। चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।