सिकंदराराऊ (हसायन) 03 जुलाई । कस्बे में आज इस्लामिक धर्म के मुस्लिम समुदाय के अकीदतंमद अनुयाईयो के द्वारा चॉंद की सात तारीख होने के उपलक्ष्य में जुमेरात के दिन इस्लामिक धर्म की मान्यता रीति रिवाज के तहत हुसैन साहब की याद में अलम छड क जुलूस निकाला गया।अलम छड के जुलूस कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के अकीदतंमद हुसैन साहब की याद में मातम पुर्सी करते हुए गली मुहल्लों के पथ मार्ग से होकर गुजर रहे थे।जुमेरात बृहस्पतिवार को कस्बा के बांण अब्दुलहईपुर मार्ग स्थित मोहल्ला शीशग्रान स्थित जामा मस्जिद से अलम छड के जुलूस की शुरूआत हुई।अलम छड के जुलूस में हुसैन साहब की याद में मुस्लिम समुदाय के प्रत्येक उम्र वर्ग के द्वारा जगह जगह पर विभिन्न प्रकार के उपहार भी लुटाए गए।जुलूस में उपहार पाने के लिए मुस्लिम समुदाय के अकीदतंमदों की भीड लगी हुई दिखाई दी।अलम छड का जुलूस कस्बा के मोहल्ला शीशग्रान स्थित जामा मस्जिद से शुरू होने के बाद कस्बा के विभिन्न गली मुहल्लों के अलावा मुस्लिम बहुल इलाके की बस्तियों में होते हुए कस्बा के मोहल्ला कुरैशियान स्थित इस्लामिक धर्म के धार्मिक स्थल नूरी मस्जिद,मोहल्ला कोलियान खुर्द स्थित रजा मस्जिद,दादा दीन अली शाह की दरगाह से मुख्य बाजार होते हुए मोहल्ला अहीरान के रास्ते होकर पुुन: जामा मस्जिद पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।अलम छड के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंद या हुसैन या हुसैन कर हुसैन साहब को याद कर मातम पुर्सी करते हुए दिखाई दिए।अलम छड के जुलूस के दौरान स्वंय कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पीएसी एवं मय पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर कडी निगरानी करते हुए सर्तक होकर मुस्तैद दिखाई दिए।