सिकंदराराऊ (हसायन) 03 जुलाई । कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित ब्लाक मुख्यालय के कार्यालय परिसर में स्थापित शहीद स्मारक पार्क में स्थापित वर्षो पुराने प्राचीन स्तर के छायादार नीम के वृक्ष पर ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा कंप्यूटरीकृत इलैक्ट्रोनिक्स पद्धति से तैयार आरी संचालित कराकर छटाई कराकर कई छायादार डालियों की कटाई करा डाली।ब्लाक मुख्यालय के कार्यालय के परिसर में स्थापित शहीद स्मााक पार्क का पिछले कार्यकाल में पूर्व ब्लाक प्रमुख श्वेता सिंह के द्वारा सौंदर्यीकरण कराया गया था।शहीद स्मारक पार्क में कराए गए सौंदर्यीकरण के कार्य को अभी साढे तीन वर्ष भी पूरे नही हो पाए है।इस बार वर्तमान क्षेत्र पंचायत निधि से वर्तमान ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्रपाल सिंह के द्वारा शहीद स्मारक पार्क में सौंदर्यीकरण मरम्मत के साथ साथ पूरे शहीद स्मारक पार्क के परिसर में टीनशेड डलवाए जाने के लिए कार्य कराया जा रहा है।शहीद स्मारक पार्क के परिसर में टीनशेड लगवाए जाने के लिए पूरे परिसर में लोहे के खंभे लगाए जाने के कार्य के चलते ब्लाक के अधिकारियो कर्मचारियो के द्वारा टीनशेड की राह में रोडा बन रहे वर्षो पुराने प्राचीन छायादार नीम के वृक्ष की कई डालियों को कटवा दिया।इतना ही नही ब्लाक कार्यालय में कर्मचारियो अधिकारियों के द्वारा पिछले वर्ष हजारों रूपए की कीमत से खरीद गए पौधों का रोपण कराए जाने के बाद आज तक पौधों को संरक्षित भी नही कर पाए।ब्लाक कार्यालय के परिसर में लगे हुए वर्षो पुराने प्राचीन नीम के वृक्ष की डालियों को कटवाए जाने के लिए ब्लाक में हरे वृक्ष पेड पौधों हरियाली वातावरण के दुश्मन कहे जाने वन माफिया स्तर के लकडहारों के द्वारा बडी बेरहमी के साथ प्राचीन छायादार वृक्ष की कई टहनियों परआरी चलवाकर कटवा दी।प्राचीन वृक्ष की डाली कटवाए जाने से कस्बा के स्थानीय मोहल्ले के युवाओं में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा का कहना है कि टीनशेड के कार्य के लिए नीम के वृक्ष की एक टहनी छटाई कराई गई है।पूरे पेड को वह क्यों कटवाएगें।