हाथरस 03 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों को अन्य स्कूलों में विलय करने के निर्णय के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला एवं शहर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा एवं शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने की। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं हाथरस जिला कोऑर्डिनेटर प्रतिमा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट शशांक पचौरी ने किया। कार्यक्रम में कांग्रेस कंट्रोल रूम प्रभारी अवधेश बख्शी एवं अजीत गोस्वामी ने कहा कि “प्रदेश की हिटलरशाही सरकार शिक्षा के निजीकरण की दिशा में कदम बढ़ा रही है, जिसके तहत स्कूलों का जबरन मर्जर किया जा रहा है।” सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मथुरा प्रसाद कुशवाहा एवं उपाध्यक्ष जैनुद्दीन जैन ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “आज प्रदेश का हर वर्ग—युवा, छात्र, व्यापारी, किसान, महिला, दलित, पिछड़ा—सभी पीड़ित हैं। महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है और भ्रष्टाचार बेलगाम है।” धरना स्थल पर जब कांग्रेसजन नारेबाजी कर रहे थे, तब अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मौके पर पहुंचे, जिन्हें जिला समन्वयक प्रतिमा सिंह, डॉ. मुकेश चंद्रा एवं योगेश कुमार ओके ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के उपरांत प्रतिमा सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यदि कांग्रेसजन इसी तरह सड़कों पर संघर्ष करते रहेंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा।” इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, महासचिव एडवोकेट श्रीकृष्ण, धर्मेंद्र गांधी, निशांत उपाध्याय, चांद कुरैशी, प्रदीप तेनुगोरिया, ठाकुर कृपेन्द्र सिंह चौहान, ठाकुर कपिल सिंह, ज्ञानेंद्र मोहन दीक्षित, देवेंद्र शर्मा, किशन गौतम, रामकुमार सारस्वत, शाहिद कुरैशी, राजकुमार, योगेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।