सिकंदराराऊ 02 जुलाई । एटा रोड स्थित गांव सिकंदरपुर में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब टावर के पास सड़क किनारे तिरपाल में ढकी हुई भारी मात्रा में मांस की खेप बरामद हुई। मांस मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और गौमांस की आशंका जताई। सूचना मिलने पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी जयेन्द्र नाथ अस्थाना एवं प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मांस को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया। अधिकारी द्वारा मांस का नमूना जांच के लिए भेजा गया, जबकि शेष मांस को मौके पर ही जमीन में दफन कर दिया गया। घटना के संबंध में स्थानीय निवासी निशांत यादव द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। क्षेत्राधिकारी जयेन्द्र नाथ अस्थाना ने बताया कि “मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”