हाथरस 02 जुलाई । डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के उपलक्ष्य में एक भव्य रात्रिकालीन संयुक्त सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम और ब्रज कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. पूजा साहनी एवं सीए मीनू गुप्ता को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
काव्य-शुभकामनाओं संग अभिनंदन
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि ग़ाफ़िल स्वामी (इगलास) ने की और संचालन किया ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने। प्रांत प्रभारी एवं ब्रज कला केंद्र की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बौहरे के नेतृत्व में साहित्यकारों ने दोनों सम्मानित अतिथियों को काव्य के माध्यम से शुभकामनाएं अर्पित कीं।
कवियों की रचनाओं की झलक
अनिल बौहरे
“मुझे कोरोना अटैक से पूजा साहनी ने मुक्ति दिलाई,
आय पर कानूनी ट्रैक, सीए मीनू दिखाई।”
श्याम बाबू चिंतन
“चिकित्सक साथ तो गुडलक,
सीए ही बचबाये हमारा हक।”
बलबीर सिंह तोछीगढ़
“चिकित्सक से दिल राहत मिलती है,
सीए की कलम भी ऐसा करती है।”
बाबा देवी सिंह निडर
“चिकित्सक सच में महान है,
सीए की भी अपनी शान है।”
पूरन सागर
“सच यह – डॉक्टर दूसरा भगवान है,
जीवन रक्षण में अधीन इंसान है।”
प्रभु दयाल दीक्षित ‘प्रभु’
“चिकित्सक का है जग में सम्मान,
काम आता है सीए का भी ज्ञान।”
रोशन लाल वर्मा
“डॉक्टर और सीए दिवस,
दोनों का ही सम्मान रस।”
ग़ाफ़िल स्वामी
“दुनिया घूमने पर मैंने जाना रहस्य,
डॉक्टर-सीए समाज के खास सदस्य।”
सम्मानित व्यक्तियों की प्रतिक्रिया
डॉ. पूजा साहनी ने कहा “जो परेशान हों, उन्हें प्रसन्न व स्वस्थ करना ही हमारा लक्ष्य है। सीए मीनू गुप्ता ने कहा “टैक्स का बिना टेंशन भुगतान कराना मेरा संकल्प है। दोनों सम्मानित अतिथियों ने साहित्यकारों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अविनाश पचौरी, डॉ. चाचा हाथरसी, हरीशंकर वर्मा, कपिल नरूला, हेमलता, कुसुम गुप्ता, गरिमा गुप्ता, साहनी चिकित्सालय एवं गुप्ता मीनू एसोसिएट्स के समस्त स्टाफ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।