हाथरस 02 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संचालित “O” लेवल एवं CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी की गई है। इस आशय की जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, श्री जहीर अब्बास द्वारा दी गई।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 14 जून 2025
- अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2025
- हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2025, सायं 5:00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- इच्छुक अभ्यर्थी obccomputertraning.upsdc.gov.in पोर्टल पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें।
- आवेदन भरने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी व सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर, कार्यालय— जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा नम्बर 208, विकास भवन, मथुरा रोड, जनपद हाथरस में अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करें।
चयन प्रक्रिया
आवेदन की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यह योजना पिछड़े वर्ग के युवाओं को तकनीकी दक्षता देकर उन्हें रोजगार योग्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।