लखनऊ 01 जुलाई । व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) द्वारा संचालित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025 (छः माह), सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) और सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम चरण का चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है।
मंत्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में चयनित अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश तिथि 2 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक (सभी कार्यदिवसों सहित) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी www.scvtup.in अथवा www.upvesd.gov.in/dte वेबसाइट पर जाकर अपनी चयन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा को युवाओं तक पहुँचाकर उन्हें कौशलयुक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। इसी दिशा में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और सुगम बनाया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
एससीवीटी के विशेष सचिव एवं अधिशासी निदेशक श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना पंजीकरण संख्या व जन्मतिथि दर्ज कर बुलावा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भी सूचना भेजी जा रही है। यदि कोई अभ्यर्थी चयनित नहीं हुआ है तो उसे उसकी रैंक प्रदर्शित होगी, जिससे वह आगामी चरण का इंतजार कर सके।
प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज
चयनित अभ्यर्थी को प्रवेश लेते समय निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे—
- बुलावा पत्र की प्रति
- सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी एक-एक सत्यापित प्रति
- आवेदन पत्र की प्रति
- दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- बुलावा पत्र में दिए निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थी को FREEZE (स्थायी रूप से चयनित संस्थान में प्रवेश लेना) या FLOAT (अपग्रेड के लिए विकल्प खुला रखना) में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
किसी भी सहायता के लिए संपर्क करें
- हेल्पलाइन नंबर : 0522-4150500, 7897992063, 0522-2336115
- व्हाट्सएप सपोर्ट : 9628372929
- ईमेल : help@admissionscvtup.in