हाथरस 07 जुलाई । जनपद हाथरस में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे चरण और दस्तक अभियान माह जुलाई 2025 का शुभारंभ आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली के माध्यम से किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, नगर क्षेत्र की आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सहभागिता से सम्पन्न हुई। रैली का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, साथ में डॉ. राजीव रॉय (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / जिला सर्वेलेंस अधिकारी), डॉ. आर.एन. सिंह (उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी), जिला एपीडेमियोलॉजिस्ट, और जिला मलेरिया अधिकारी उपस्थित रहे।
रैली में रामबाग इंटर कॉलेज, अक्रूर इंटर कॉलेज एवं सेठ हरिचरणदास इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अभियान के तहत 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जनपद में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। रैली, गोष्ठियों, पोस्टर और पंपलेट्स के माध्यम से मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, टाइफाइड जैसे रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। दस्तक अभियान, 11 जुलाई 2025 से शुरू होगा, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, टीबी, आईएलआई, कुपोषण आदि से पीड़ित लोगों की पहचान करेंगी। साथ ही उन्हें उचित सलाह एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, जलभराव वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव, और हैंडपंप मरम्मत जैसे कार्यों को अभियान का हिस्सा बनाया गया है। स्टॉप डायरिया कैंपेन के अंतर्गत डायरिया से ग्रसित बच्चों को ORS घोल और जिंक टैबलेट्स भी वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, फूड सेफ्टी एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा खुले में बेचे जा रहे खराब खाद्य पदार्थों, सड़े-गले फल-सब्जियों, गन्ने के रस आदि की गुणवत्ता जांचकर कार्रवाई की जाएगी। ब्लॉक स्तरीय रैलियों का आयोजन सादाबाद, सहपऊ, हसायन, सिकंदराराऊ, मुरसान, सासनी और मऊ में भी किया गया, जिससे जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों तक यह संदेश पहुंचे।