हाथरस 30 जून । प्रभुकुल बैडमिंटन अकादमी, बसंत व्यू कॉलोनी, अलीगढ़ रोड, हाथरस द्वारा आयोजित दो दिवसीय “प्रभुकुल बैडमिंटन ओपन समर टूर्नामेंट 2025” का भव्य समापन सोमवार को संपन्न हुआ। इस आयोजन में हाथरस सहित आसपास के कई जिलों से आए 150 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राकेश गुप्ता (स्वामी, माँ सरस्वती हॉस्पिटल मुरसान एवं मित्तल डायग्नोस्टिक सेंटर, हाथरस) एवं श्री अरुण कुमार जैन (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी क्लब हाथरस हेरिटेज) रहे। दोनों अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
विजेता खिलाड़ियों की सूची (मुख्य वर्गों में)
बॉयज़ सिंगल्स (अंडर-13):
🥇 जैदेव सिंह (अलीगढ़)
🥈 हार्दिक सिंह (अलीगढ़)
🥉 युवराज शर्मा, पुनीत शर्मा
बॉयज़ सिंगल्स (अंडर-15):
🥇 जैदेव सिंह (अलीगढ़)
🥈 हार्दिक सिंह (अलीगढ़)
🥉 अमन वशिष्ठ, वीर सोलंकी (हाथरस)
बॉयज़ सिंगल्स (अंडर-17):
🥇 अभिषेक वर्मा (अलीगढ़)
🥈 सुमित यादव (अलीगढ़)
🥉 हिमांशु चौधरी (मथुरा), उज्जवल उपाध्याय (हाथरस)
बॉयज़ सिंगल्स (अंडर-19):
🥇 अक्षत धोलका (सहारनपुर)
🥈 अभिनव चौहान (आगरा)
🥉 अभिषेक कुमार (अलीगढ़), निशांत तिवारी (हाथरस)
गर्ल्स सिंगल्स (अंडर-17):
🥇 मेघा सिंह (अलीगढ़)
🥈 सौम्या सिंह (हाथरस)
🥉 प्रियांशी दीक्षित, लेखांशु सिंह (हाथरस)
मेंस डबल्स:
🥇 सार्थक एवं अभय सिंह (आगरा)
🥈 सुमित यादव एवं अभिषेक कुमार (अलीगढ़)
🥉 तेजस एवं श्वेतांक (हाथरस), सुजल एवं श्रेयांश सिंघल (हाथरस)
टूर्नामेंट के सभी मुकाबले नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित किए गए और विजेताओं को मेडल, प्रमाणपत्र और प्राइस मनी देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक, फिटनेस और खेल भावना से सभी को प्रभावित किया। इस आयोजन में प्रभुकुल बैडमिंटन क्लब के प्रेसिडेंट श्रीभगवान अग्रवाल, सेक्रेटरी लोकेश अग्रवाल, कोच एवं आयोजक नकुल सिंघल, श्रीमती सीता अग्रवाल, सार्थक सिंघल, संयम सिंघल, अदिति सिंघल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे हाथरस जिले के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बनाकर जिले का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों, खेल प्रेमियों, कोचों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को सफल और यादगार बना दिया।