हाथरस 01 जुलाई । हाथरस शहर से सटे क्षेत्र गढ़ी तमन्ना स्थित गांधी पार्क में माता रानी मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व सोमवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। कलश यात्रा का शुभारंभ व्यास आचार्य अर्जुन गौड़ ने पूजा-अर्चना कर किया। सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर, भक्ति संगीत पर झूमती हुई कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं। श्रद्धालुओं द्वारा मां के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। श्री राम प्रकाश शर्मा सपत्नी इस पावन यात्रा में राजा परीक्षित की भूमिका में सम्मिलित रहे, जिन्होंने यात्रा की शोभा को और भी दिव्य बना दिया।
इस धार्मिक आयोजन की जानकारी देते हुए गढ़ी तमन्ना निवासी समाजसेवी डॉ. मुकेश चंद्रा ने बताया कि, “हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी के 32वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। कथा का वाचन 1 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक व्यास पीठ से आचार्य अर्जुन गौड़ जी द्वारा किया जाएगा। 8 जुलाई को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ यह भव्य आयोजन सम्पन्न होगा।” इस अवसर पर डॉ. मुकेश चंद्रा, पुजारी घूरि बाबा, अयोध्या प्रसाद शर्मा, साहब सिंह सोलंकी, चिंकू शर्मा, प्रतीक चंद्रा, करण चंद्रा, कमल दीक्षित, मलखान सिंह कश्यप, रंजीत सोलंकी, शक्ति कुमार, राजीव दीक्षित, विकास शर्मा, रवि केडी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।