सासनी 30 जून । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर जनपद में फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सासनी पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सासनी पुलिस द्वारा ग्राम तिलोठी मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त की पहचान अतुल कुमार पुत्र वेदपाल सिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर, थाना सासनी जनपद हाथरस के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इस सफलता पर थाना सासनी के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा व उनकी टीम की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु इस प्रकार की कार्रवाई सतत जारी रहेंगी।