हाथरस 29 जून । भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश के खेल निदेशालय के निर्देशों के अंतर्गत, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत आज हाथरस में ‘संडे ऑन साइकिलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन ऑफ हेल्थ को समर्पित रहा। कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस स्थित खेलो इंडिया सेंटर में किया गया, जिसमें जूडो, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन और फुटबॉल के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस साइक्लिंग रैली को स्वच्छता सेनानियों को समर्पित किया गया। साइकिल रैली स्टेडियम से शुरू होकर नगला गजुआ रेलवे फाटक तक गई और वहीं से वापस स्टेडियम में समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ नगला गजुआ के प्रधान पति सुशील राणा उर्फ सुनील राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता कर्मी दीवान सिंह, फुटबॉल प्रशिक्षिका वर्षा रानी, भारोत्तोलन प्रशिक्षित सूजी यादव, और जूडो की वरिष्ठ खिलाड़ी स्मृता सिंह सहित कई खिलाड़ी, प्रशिक्षक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है, जिससे युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक सरोकार की भावना जाग्रत हो।