हाथरस 28 जून । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण एवं जुआ/सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना चंदपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 27 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 अभियुक्तों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ₹72,500 नगद एवं ताश की गड्डी बरामद की। आरोपियों के विरुद्ध थाना चंदपा पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
- राहुल पुत्र भगवानदास, निवासी कलवारी, थाना कोतवाली सदर
- जितेन्द्र पुत्र राधेश्याम, निवासी कलवारी, थाना कोतवाली सदर
- राजीव गौतम पुत्र गिर्राज प्रसाद, निवासी कंचन नगर, शिव कॉलोनी
- अरविन्द पुत्र वंगाली सिंह, निवासी ग्राम हतीसा, थाना हाथरस गेट
- आकाश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी नरायनपुर बाद, थाना सादाबाद
- निखिल पुत्र दिगम्बर राना, निवासी सलेमपुर, थाना सादाबाद
- जितेन्द्र पुत्र रामबाबू, निवासी पत्तीगढ़ी, थाना चंदपा
- देवेन्द्र कुमार पुत्र फूलचन्द, निवासी गिजरौली, थाना कोतवाली सदर
- जुल्फी उर्फ आरिफ पुत्र फकीर मोहम्मद, निवासी गिजरौली, थाना कोतवाली सदर
पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।