हाथरस 25 मई । सादाबाद तहसील क्षेत्र का आलू अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरते हुए अब विदेशों में अपनी पहचान बना रहा है। करीब पांच लाख पैकेट (प्रत्येक पैकेट 50 किलोग्राम) आलू का निर्यात ऑर्डर मिला है, जो सऊदी अरब, यूएई, कतर, बहरीन, मलयेशिया और रूस सहित कई देशों में भेजा जाएगा।
पहली खेप रविवार को सादाबाद से कंटेनर के माध्यम से तमिलनाडु के मैक्यूपालम पोर्ट के लिए रवाना होगी। एचएमए गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड और श्रीसाईं एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट इंटरनेशनल इंडिया नाम की कंपनियां चौधरी शीतगृह समेत छह शीतगृहों से 3797 प्रजाति के आलू की खरीद कर रही हैं। अब 50 किलोग्राम के आलू पैकेट के साथ-साथ 20, 10 और 5 किलो के पैकिंग भी बनाई जा रही है।
निर्यात से कीमतों में उछाल:
घरेलू मांग स्थिर रहने और निर्यात के कारण स्थानीय बाजार में आलू की आपूर्ति पर असर पड़ेगा, जिससे दाम बढ़ने की संभावना है। आम लोगों को महंगा आलू खरीदना पड़ सकता है, लेकिन इससे किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा। सादाबाद का आलू अपनी बेहतरीन गुणवत्ता के कारण विश्व बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। स्थानीय मंडियों में आलू की कीमतें वर्तमान में 750-900 रुपये प्रति पैकेट से बढ़कर 1300-1400 रुपये तक पहुंच सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आलू की कीमत 360 से 450 डॉलर प्रति टन के बीच है, जो लगभग 30,000 से 37,500 रुपये प्रति टन होती है।
यह निर्यात सादाबाद के किसानों और क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि के लिए एक बड़ा अवसर है।