हाथरस 24 मई । हसायन ब्लॉक के ग्राम महासिंहपुर में चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में चल रहा किसानों का क्रमिक अनशन रविवार को बीसवें दिन भी जारी रहा। बीसवें दिन अनशन पर किसान सुनील कुमार बैठे। किसानों का कहना है कि 20 मई को जिलाधिकारी से हुई मुलाकात के बाद जो थोड़ी बहुत उम्मीद जगी थी, वह अब बुझती नजर आ रही है। अनशन पर बैठे सुनील कुमार ने कहा— “डीएम साहब से मिले अब चार दिन हो गए, लेकिन आज तक कोई अधिकारी गांव में नहीं आया और न ही किसी किसान से कोई संवाद किया गया। यह प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े करता है। हम अभी दो-चार दिन और प्रतीक्षा करेंगे, उसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे। हमारा संकल्प अडिग है— जब तक चकबंदी निरस्त नहीं होती, तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा।”
क्या है पूरा मामला?
ग्राम महासिंहपुर में पिछले वर्ष से चकबंदी प्रक्रिया जारी है, लेकिन अधिकतर किसान इस प्रक्रिया के विरोध में हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय से लगातार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 24 अप्रैल को किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा, और जब फिर भी सुनवाई नहीं हुई, तो 5 मई से क्रमिक अनशन की शुरुआत कर दी गई। किसानों का कहना है कि उन्हें जबरन चकबंदी की प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है, जबकि वे इसके लिए तैयार नहीं हैं।
धरनास्थल पर उपस्थित प्रमुख किसान
सुनील कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, श्यामवीर सिंह, ललित कुमार, गुलशन कुमार, रेशम पाल सिंह, हरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, लोकेश कुमार, सत्यवीर सिंह, बलबीर सिंह, राजवीर सिंह, रामपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, चरण सिंह, संदीप कुमार, महेश कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार सहित अनेक ग्रामीण लगातार धरने में भाग ले रहे हैं।