हाथरस 22 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत स्टेशन योजना के तहत हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के नव विकसित कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन किया। हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण समारोह में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार में रेलवे का व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि 2009 से 2014 तक उत्तर प्रदेश को रेलवे बजट में औसतन 1100 करोड़ रुपए मिलते थे। इस साल यह राशि बढ़कर 20,000 करोड़ रुपए हो गई है। अमृत भारत रेलवे योजना के तहत हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य किए गए हैं।
लोकार्पण मेरे नहीं आप सबके हाथों से हो रहा है : जयंत
जयंत चौधरी ने कहा कि देश को 103 रेलवे स्टेशन समर्पित किए जा रहे हैं। हाथरस में यह लोकार्पण मेरे नहीं आप सबके हाथों से हो रहा है। पिछले सालों में रेलवे में अच्छा सुधार हुआ है। स्टेशन के रख रखाव व साफ सफाई की व्यवस्था का ध्यान हम सबको रखना होगा। उन्होंने कहा कि रेल सेवा का प्रभाव हर वर्ग, हर समुदाय और हर क्षेत्र पर पड़ता है। सरकार रेल सुविधाओं में लगातार निवेश कर रही है, ताकि हर नागरिक को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्टेशन पर साफ सफाई बनाए रखें। रेलवे सेवाओं का यदि विकास होता है तो पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर इसका व्यापक असर पड़ता है। हर वर्ग से लाभान्वित होता है।
ऑपरेशन सिंदूर से सरकार ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को जवाब दिया
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार विकास के हर क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह रेल सबको साथ लेकर चलती है, उसी तरह एनडीए सरकार अपने सभी घटक दलों के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा के ऑपरेशन सिंदूर से सरकार ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को जवाब दिया है।
ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल मंत्री से मिलेंगे
जयंत चौधरी ने कहा कि जल्द ही वह रेल मंत्री से मिलेंगे और मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव को लेकर बातचीत करेंगे। इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जयंत चौधरी का जोशीला स्वागत किया। इसको लेकर सामाजिक संस्था स्वापो एवं व्यापारिक संस्थाओं ने हाथरस, मथुरा और कासगंज क्षेत्र की आम जनता, व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा हेतु सात प्रमुख मांगें रखते हुए रेलवे प्रशासन से शीघ्र समाधान की अपील की गई।
पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम वीणा सिन्हा ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। वीणा सिन्हा ने बताया कि टॉयलेट, वेटिंग हॉल सब कुछ नवनिर्मित किया गया है। पार्किंग की व्यवस्था हुई है। टिकट सुलभता से उपलब्ध हो सके इस पर भी काम किया गया है।
सिटी स्टेशन के नवनिर्माण के बाद लोगों को उम्मीद है कि हाथरस रेलवे स्टेशन से कुछ और रूटों पर भी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इस दौरान जिले के पांच शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, रालोद जिलाध्यक्ष श्याम सिंह के अलावा रेलवे के चीफ कॉमर्शियल इन्स्पेक्टर अजय चौधरी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अमित चौधरी, स्टेशन प्रबंधक अनिल शर्मा, कॉमर्शियल सुपरिंटेंडेंट विपिन कुमार सारस्वत, व्यापारी नेता सुरेश अग्रवाल, पंडित हरेंद्र शर्मा, देवकीनंदन वर्मा, बंटू भैया, ओम प्रकाश वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, बॉबी, सुधीर मित्तल, आकाश वर्मा, बासुदेव वार्ष्णेय, विष्णु गौतम, अनिल वार्ष्णेय तेल वाले, तरुण पंकज, संजीव आंधीवाल, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।