नई दिल्ली 20 मई । एक दौर था जब मास्क, सैनिटाइज़र और सोशल डिस्टेंसिंग हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुके थे। अब, एक बार फिर वही कोविड-19 अपनी हल्की दस्तक भारत के दरवाज़े पर दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में 257 सक्रिय कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
राज्यवार स्थिति
- केरल में बीते सप्ताह 69 नए मरीज
- महाराष्ट्र में 44 नए केस और 2 मौतें, हालांकि मृतक पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे
- तमिलनाडु में 34 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अस्पतालों को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। दुनियाभर में भी कोविड-19 की वापसी देखने को मिल रही है। सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक जैसे शहरों में संक्रमण में तेज़ी आई है। इसका मुख्य कारण ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट JN.1 बताया जा रहा है, जिसे WHO ने “वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट” घोषित किया है। यह वेरिएंट अगस्त 2023 में सामने आया था। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है, जिसमें ICMR, NCDC और प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने कहा कि फिलहाल कोई गंभीर खतरा नहीं है, लेकिन एहतियात बेहद जरूरी है।
स्वास्थ्य सलाह
- सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें
- भीड़-भाड़ से बचें
- सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं
- वरिष्ठ नागरिकों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह
“कोविड गया नहीं है, बस शांत बैठा है — जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।”