हाथरस 20 मई । हसायन ब्लॉक के ग्राम महासिंहपुर में चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में किसानों का क्रमिक अनशन सोमवार को 16वें दिन भी जारी रहा। आज के दिन अनशन पर पुष्पेंद्र कुमार बैठे। किसानों का कहना है कि प्रशासन उनकी बातों को अनसुना कर रहा है और जबरन चकबंदी थोपने की कोशिश कर रहा है।
किसानों ने बताया कि रविवार को क्षेत्रीय सांसद के अनशन स्थल पर आने की संभावना थी, मगर एडीएम द्वारा गलत जानकारी देकर उन्हें भ्रमित किया गया। उन्हें बताया गया कि गाँव में केवल दो-चार किसान ही चकबंदी का विरोध कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे सैकड़ों किसान
अनशन के 16वें दिन बड़ी संख्या में किसान जिलाधिकारी कार्यालय हाथरस पहुंचे। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने ADM और जिलाधिकारी से बारी-बारी मुलाकात कर किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा।
इस दौरान ग्राम पंचायत महासिंहपुर द्वारा पारित चकबंदी निरस्तीकरण प्रस्ताव और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में परिवर्तित किया जाएगा।
प्रशासन से वार्ता, किसानों में उम्मीद
ठाकुर लक्ष्मण सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद बताया कि ADM तो किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं थे, लेकिन जिलाधिकारी महोदय ने गंभीरता से बात सुनी और ADM को जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है और कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
एक वर्ष से चल रही जद्दोजहद
गौरतलब है कि ग्राम महासिंहपुर में पिछले वर्ष से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है, जिसका अधिकांश किसान विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे विगत एक वर्ष से लगातार प्रार्थना पत्र दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इसी क्रम में 24 अप्रैल को भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। सुनवाई न होने से क्षुब्ध होकर किसानों ने 5 मई से क्रमिक अनशन शुरू किया।
अनशन पर बैठे प्रमुख किसान:
पुष्पेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, चंद्र भूषण, श्यामवीर सिंह, रेशम पाल सिंह, हरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, ललित कुमार, कृष्ण कुमार, लोकेश कुमार, सत्यवीर सिंह, बलबीर सिंह, राजवीर सिंह, रामपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, चरण सिंह, संदीप कुमार, प्रशांत कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, महेश कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार आदि।