Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 मई । शहर से गुजर रहे आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग के कुछ हिस्सों की हालत बेहद खराब है। लोक निर्माण विभाग ने इन हिस्सों पर नवनिर्माण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इन पर 1.70 करोड़ रुपये से नया निर्माण कराया जाएगा। शहर के नगला भुस से नगला उम्मेद के बीच सिंचाई विभाग के अधीन आने वाले करीब एक किलोमीटर के रास्ते की हालत पिछले काफी समय से खराब है। लंबे समय से इसका नवनिर्माण कराए जाने की मांग की जा रही है। इसके मद्देनजर लोक निर्माण विभाग ने इसके निर्माण का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है। इसके लिए 1.70 करोड़ रुपये की मांग की गई है। इस प्रस्ताव के मुताबिक सड़क का फुटपाथ सहित नव निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही इस रास्ते को सिंचाई विभाग से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कराए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव वर्मा ने बताया कि सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। इसको स्वीकृति मिलने का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

About Author
Vikas Kumar Sharma

हमारा हाथरस डिजिटल न्यूज़ चैनल में तीन वर्षों से कार्यरत हैं। हमारा हाथरस से पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि। अलीगढ़ के धर्मसमाज महाविद्यालय से विधि विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। हमारा हाथरस समाचार में आईटी एवं पोलिटिकल एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page