सादाबाद 19 मई । क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत कुरसंडा में लाखों की भूमि का फर्जी बैनामा करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में मोती कुंज मथुरा के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति ने आगरा की रहने वाली एक महिला, दो गवाहों, दस्तावेज लेखक के खिलाफ आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। जबकि थानाध्यक्ष को भी शिकायत दी गई है।
रामनारायण पुत्र जगन लाल मूल रूप से कुरसंडा के रहने वाले हैं लेकिन वह कई सालों से मोती कुंज मथुरा में रह रहे हैं। कुछ दिनों पहले कुरसंडा के रहने वाले राजीव अग्रवाल ने उनकी भूमि गाटा संख्या 1371, खाता संख्या 01519 रकवा 0.0320 हेक्टेयर का फर्जी बैनामा किए जाने की जानकारी दी। रामनारायण ने मुख्यमंत्री और थाना अध्यक्ष को दी गई शिकायत में बताया है कि 8 जनवरी 2025 को मलपुरा आगरा की रहने वाली रामवती पत्नी किशन सिंह ने अपने किसी मिलने वाले को उसकी जमीन का फर्जी बैनामा, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी फोटो और किसी अवैध व्यक्ति को खड़ा करके कर दिया है। इसमें ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र कांता प्रसाद निवासी कुरसंडा, सुनील पुत्र राजवीर सिंह निवासी मोहल्ला ओझियान सहपऊ ने गवाही दी है। उक्त दोनों गवाह पीड़ित को पहले से जानते हैं। जबकि यह बैनामा राजू सिंह एडवोकेट द्वारा लिखा गया है। पीड़ित का आरोप है कि दस्तावेज लेखक और गवाहों ने जानबूझकर, जालसाजी करके कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कर गंभीर अपराध करते हुए उसे मानसिक रूप से हानि पहुंचाई है। इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।