Hamara Hathras

Latest News

सासनी 19 मई । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक पर समाजवादी पार्टी के आधिकारिक X अकाउंट (@mediacellsp) से की गई अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सासनी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत सासनी निवासी अमित भारद्वाज द्वारा 18 मई को दी गई।

क्या है मामला?
दिनांक 16 मई 2025 को समाजवादी पार्टी के X अकाउंट से एक पोस्ट किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए लिखा गया “दरअसल ब्रजेश पाठक का खुद का DNA सोनागाची और GB रोड का है, उन्हें खुद नहीं पता कि उनकी असली DNA क्या है, इसीलिए कुंठाग्रस्त होकर वे सबके DNA पर सवाल उठाते हैं।” इस बयान को उपमुख्यमंत्री की व्यक्तिगत गरिमा और सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाने वाला माना गया है।

कानूनी प्रक्रिया शुरू
शिकायतकर्ता अमित भारद्वाज ने इस पोस्ट को मानहानिकारक, आपत्तिजनक और समाज में वैमनस्य फैलाने वाला बताते हुए FIR दर्ज कराने के लिए निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत तहरीर दी:

  • IPC धारा 504: जानबूझकर अपमान करना

  • IPC धारा 505: सार्वजनिक शांति भंग करने वाला बयान

  • आईटी अधिनियम, 2000: प्रासंगिक तकनीकी प्रावधान

शिकायतकर्ता का पक्ष

अमित भारद्वाज ने अपने बयान में कहा कि यह बयान न सिर्फ उपमुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मेरी भावनाओं को भी आहत करता है। पुलिस से मांग है कि दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।”

पुलिस की प्रतिक्रिया

सासनी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत प्राप्त कर ली गई है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया

इस विवादित पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में आलोचना स्वीकार्य है, लेकिन इस प्रकार की निम्नस्तरीय और अपमानजनक भाषा अत्यंत निंदनीय है। यह न केवल मेरी, बल्कि पूरे समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाता है। कानून के तहत उचित कार्रवाई की अपेक्षा करता हूँ।

समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

घटना को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक वक्तव्य जारी नहीं किया गया है। राजनीतिक एवं सामाजिक हलकों में अब नजरें पार्टी अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की संभावित प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।

क्या आगे होगा?

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की निष्पक्ष, त्वरित और कानूनी रूप से सही जांच की जाएगी। सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page