हाथरस 19 मई । सरस्वती महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य डॉ. मृदुल दीक्षित ने विद्यार्थियों के साथ परीक्षा और प्रवेश से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान छात्रों ने विगत परीक्षाओं में आई समस्याओं को विस्तार से साझा किया। छात्रों द्वारा विशेष रूप से MW आने, अंकपत्र पर नंबर न दिखने, और लॉगिन से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया गया। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य डॉ. दीक्षित ने सभी का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है।
प्राचार्य ने छात्रों को परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र और उत्तरपत्रक के बारकोड की जाँच, OMR शीट में प्रविष्टियाँ सावधानीपूर्वक भरने जैसी बातों के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में बिना भय के सम्मिलित हों और किसी भी समस्या के लिए शिक्षकों एवं प्राचार्य से बेहिचक संपर्क करें। प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि 28 मई 2025 से 90% या उससे अधिक मेरिट स्कोर वाले विद्यार्थियों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा, जबकि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रवेश सूची की सूचना बाद में दी जाएगी। इस मौके पर महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।