Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 18 मई । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की एक अहम राष्ट्रीय बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की रणनीतियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता बसपा सुप्रीमो मायावती ने की। इस दौरान आकाश आनंद को सर्वसम्मति से पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर (Chief National Coordinator) नियुक्त किया गया। उन्हें आगामी पार्टी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। मायावती ने भरोसा जताया कि आकाश आनंद संगठन और मूवमेंट को सशक्त बनाने में एक सराहनीय भूमिका निभाएंगे। बैठक में देशभर में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने, संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने, और बहुजन वालंटियर फोर्स (BVF) को दोबारा संगठित करने पर बल दिया गया। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं को सावधानीपूर्वक व योजनाबद्ध ढंग से काम करने की सलाह दी। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सेना द्वारा की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई की सराहना की। मायावती ने आतंकवाद पर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर दी गई कड़ी चेतावनी को भी उचित बताया। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे देश के हस्तक्षेप को स्वीकार न करना ही देश के स्वाभिमान के लिए जरूरी है। साथ ही राज्य सरकारों से अपील की कि गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं का अनादर किसी सूरत में बर्दाश्त न किया जाए और ऐसे प्रयासों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। बैठक में पार्टी की वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ भावी दिशा तय करने पर विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page