Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 17 मई । भारत की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब पुलिस ज्योति से पूछताछ करेगी जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है। वहीं इस मामले में ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा जो बिजली विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी हैं उनकी भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई बातों का खुलासा किया है।

दिल्ली में 20 हजार की नौकरी, लॉकडाउन लगा तो आना पड़ा वापस
ज्योति के पिता ने बताया कि मुझे नहीं पता वो पाकिस्तान के अलावा और भी किसी देश में गई है या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा ज्योति की मां से तलाक हो चुका है और मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है। पिता ने बताया ज्योति इससे पहले दिल्ली में 20 हजार की नौकरी किया करती थी, फिर लॉकडाउन लगा तो हम अपना सारा सामन लेकर यहां आ गए और ये तब से ही वीडियो बनाने लगी।

नहीं पता बेटी यूट्यूब से करती है कितनी कमाई
जब पिता से यूट्यूब से होने वाली कमाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता और न ही मैंने कभी पूछा। पहले जब ये दिल्ली में नौकरी करती थी तो 12 हजार रुपये तो किराया ही दे दिया करती थी। बाकी अब ये मकान मेरा खुद का है।

लाखों में हैं ज्योति के फॉलोवर्स
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। इसमें देश-विदेश के स्थानों पर यात्रा से जुड़े संस्मरण और स्थान विशेष की जानकारियां साझा की गई हैं। ज्योति जिस भी देश में जाती है। वहां की खास जगहों और खाने और संस्कृति से जुड़ी वीडियो बनाती है और उन्हें अपलोड करती है। ज्योति की वीडियो में पाकिस्तान से जुड़े वीडियो भी हैं। इसके अलावा ज्योति ने हाल में ही हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों पर दर्शकों की प्रतिक्रिया वाले वीडियो भी बनाकर अपलोड किए थे।

इसके अलावा ज्योति ने कश्मीर टूअर पर भी वीडियो बनाए हुए हैं जिसमें सेना के लोगों को भी फिल्माया गया है। सीआईए के मुताबिक ज्योति अपने पाकिस्तान से जुड़े वीडियो में वहां के सकारात्मक पहलुओं को दर्शाती थी, जिनमें पाकिस्तान के प्रति इनका रुझान साफ तौर पर देखने को मिलता है।

ज्योति के पांच साथी भी गिरफ्तार
बता दें कि हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा तथा उसके पांच साथी शामिल हैं। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाती है।

2018 में बनवाया था पासपोर्ट
ज्योति मल्होत्रा ने 22.10.2018 को अपना पासपोर्ट बनवाया था, जिसकी वैधता 21.10.2028 तक की है। यह दो बार दिल्ली से सिख जत्थे बंदी के साथ व एक बार अकेली करतारपुर साहिब गुरुद्वारा, पाकिस्तान में भी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त यह दुबई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान, चीन, पाकिस्तान व बांग्लादेश आदि देशों में भी यात्रा कर चुकी है।

ज्योति ऐसे बनी पाकिस्तान की जासूस
ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2023 में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन में गई थी। वहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों की बातें होने लगी। उसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page