हाथरस में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभियान जारी, दो अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद

हाथरस 15 मई । पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस गेट एवं थाना सादाबाद पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना हाथरस गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 14 मई 2025 को अभियुक्त रवि पुत्र देवकीनन्दन निवासी ग्राम नयावांस को 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह, थाना सादाबाद पुलिस ने 15 मई 2025 को अभियुक्त नेकसे पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बैरु को 20 क्वार्टर टेट्रा पैक अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में भी थाना सादाबाद पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज को नशे की यह समस्या से मुक्ति दिलाई जा सके।