हाथरस 15 मई । थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी टीम ने एक अंतर्राज्यीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। साथ ही अपहृत बालक कविश (लगभग 4 वर्ष) को तीन दिन के अंदर सकुशल बरामद करने में सफलता मिली है। घटना 9 मई 2025 की है जब बालक कविश घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। बच्चे के गुमशुदा होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तत्काल 4 टीमें गठित कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की। एसओजी व सर्विलांस टीम ने लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर अभियुक्तों का पता लगाया।
तीन दिन की कड़ी मेहनत और गहन छानबीन के बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र होते हुए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और एक आधार कार्ड भी मिला। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर हाथरस लाया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें लगभग एक दर्जन सदस्य हैं। यह गिरोह नवजात से लेकर चार वर्ष तक के बच्चों का अपहरण कर पैसे के एवज में बेचता है। वे टारगेट के आसपास किराये के मकान लेकर परिवार के सदस्य बन जाते हैं, फिर मौका पाकर बच्चे को चुरा लेते हैं। इसके बाद बच्चे को एक सदस्य से दूसरे सदस्य को सौंपते हुए अंतिम खरीददार तक पहुंचाया जाता है। पुलिस ने बताया कि अब तक करीब आठ बच्चों की खरीद-फरोख्त की जानकारी मिली है। दो अभियुक्तों के विरुद्ध पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते
- मोनू पाठक पुत्र विष्णु पाठक निवासी जागेश्वर कालोनी, थाना कोतवाली नगर, हाथरस
- मैद्दी पाटला राघवेन्द्र पुत्र सत्यनारायण निवासी संत कालोनी, राम अर्जुनपुरम, थाना रिम्स, कडप्पा, आंध्र प्रदेश
- दो महिला अभियुक्ताएं