भोपाल 14 मई । मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर उनके विवादित बयान पर अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। जबलपुर की खंडपीठ ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं और इसके लिए राज्य के डीजीपी को 4 घंटे का समय दिया है। हालांकि, कोर्ट का विस्तृत आदेश अभी सामने नहीं आया है।
क्या था बयान?
मंत्री विजय शाह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वीडियो में उन्होंने कहा था, “कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनके घर भेजा।” उनके इस बयान के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था और विरोध प्रदर्शन तेज हो गए थे।
विरोध प्रदर्शन और विवाद
वीडियो वायरल होते ही विजय शाह के बयान का देशभर में विरोध हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने मंत्री के बयान का विरोध किया, और कुछ जगहों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए। इसके अलावा, भूतपूर्व सैनिकों ने भी इस बयान को अपमानजनक ठहराकर विरोध जताया। भाजपा से विजय शाह को बेदखल करने की भी मांग की गई।
कोर्ट का हस्तक्षेप
हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया और विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस कदम से मंत्री की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि कोर्ट ने इसे गंभीर आपराधिक मामला मानते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।